बेकाबू हो रहा है देश में कोरोना संक्रमण

 

देश में कोरोना संक्रमण के चलते परिस्थिति  फिर बेकाबू हो रही है। कल मंगलवार को देश में कोरोना के लगभग  1 लाख 85 हजार  नए मामले सामने आये है। यूँ तो नए मरीजों की संख्या हर दिन नई ऊंचाई छू रही है परन्तु कल पहली बार एक्टिव केस में भी एक लाख से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।  कल मंगलवार को जहाँ देश भर में 82 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए है वही पर 1,026 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह से इस वर्ष में पहली बार मृतकों के संख्या 1 दिन ने एक हजार के ऊपर पहुँच गई है।

देश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,38,73,825 पर पहुँच गई है। इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी लगभग 1 लाख 72 हजार से ऊपर हो गई है।  देश में अभी भी लगभग 13 लाख 65 हजार से अधिक एक्टिव केस है।  महाराष्ट्र में कोरोना के कारण बिगड़ती परिस्थिति को देखते हुए 15 दिन के  राज्यव्यापी कर्फ्यू की घोषणा कर ही गई है । इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं को छुट दी गई है। धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। सैलून, स्पा, स्कूल, कॉलेज, निजी कोचिंग सेंटर, समुद्र तट, क्लब, स्विमिंग पूल, जिम, सिनेमा हाल इस दौरान बंद रहेंगे। फिल्म, टीवी धारावाहिकों और विज्ञापनों की शूटिंग पर भी पाबंदी लगाई गई है।

मध्य प्रदेश में भी कोरोना के कारण स्थिति बहुत ख़राब होती जा रही है। प्रदेश के सभी बड़े शहरों सहित लगभग आधे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है फिर भी कोरोना की रफ़्तार कम नहीं हो रही है । बीते 24 घंटे में प्रदेश के चार बड़े शहरों में 4,511 नए मरीज मिले। प्रदेश में लगभग हर शहर के अस्पताल बेड और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। कल दिन भर में जहाँ इंदौर में 1611 नए केस आए वही राजधानी भोपाल में भी 1,497 नए केस आने से हडकंप मच गया है। कोरोना संक्रमण के चलते  प्रदेश में 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षाए एक माह टाल दी गई। यह परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होना थी, जो  अब जून में होगी। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बाद में  जारी किया जाएगा।

इधर भारत में देशव्यापी  टीका उत्सव भी जोरों पर चल रहा है।  स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार  कल मंगलवार के लगभग 40 लाख लोगों को  कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। इस तरह अब तक कुल 11.43 करोड़ से अधिक  लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।